Monday, April 21, 2025
Hometrending15 धार्मिक एवं पुरातात्विक स्थलों पर होंगे विकास कार्य, 50.40 करोड़ रुपए...

15 धार्मिक एवं पुरातात्विक स्थलों पर होंगे विकास कार्य, 50.40 करोड़ रुपए मंजूर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। इसी क्रम में राज्य के 10 मंदिरों, 3 किलों एवं 2 महत्वपूर्ण स्मारकों में 50.40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, तेजाजी महाराज सुरसुरा किशनगढ़ अजमेर, श्री राधा माधव जी मंदिर वृन्दावन (जयपुर मंदिर), श्री कुशल बिहारीजी मंदिर बरसाना भरतपुर, श्री राजचन्द्र जी मंदिर बड़ी चौपड़ जयपुर, श्री ढार देवी जी मंदिर कोटा, श्री मंगलेश्वर मातृकुण्डिया मंदिर चित्तौड़गढ़, गोगाजी मंदिर गोगामेड़ी हनुमानगढ़, श्री बाबाजी राजमंदिर मांगरोल बारां, रूणिजा रामदेवरा जैसलमेर एवं तेजाजी मंदिर खरनाल नागौर में विकास कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही, बारां के शाहबाद व नाहरगढ़ किले तथा झालावाड़ के गागरोन किले में विकास कार्य होंगे। इसके अलावा जालोर के तोपखाना और प्राचीन छतरियां भद्राजून में भी संरक्षण-पुनरुद्धार कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular