जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं का विकास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत की स्वीकृति से कंवर का बास (जयपुर), चांदोली (अलवर), चौहटन (बाड़मेर), सुजानगढ़, सालासर (चूरू), भुसावर (भरतपुर), सागवाड़ा (डूंगरपुर), मनियां (धौलपुर), बिसाऊ (झुंझुनूं), अलसीसर, चिड़ावा (झुंझुनूं), बौंली, गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), शिवगंज (सिरोही), श्रीकरणपुर, सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तथा प्रतापगढ़ में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य होंगे। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में सुविधा होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा की थी।