








जयपुर Abhayindia.com टोंक में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनाक्रम के अनुसार, बावड़ी मोहल्ला में कसाइयों की गली में पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही थी। इसी दौरान, भीड़ ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, इस हमले में कांस्टेबल राजेन्द्र, भागचंद और रामराज जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। इधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। पायलट ने कहा कि पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जितनी भी सख्ती करनी होगी, वो की जाएगी।
इस बीच, आपको यह भी बता दें कि शुक्रवार सुबह शहर में कोरोना के छह नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं, इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। ये सभी शहर के बमोर गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। टोंक में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 तक पहुंच गई है।





