Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में आज कोरोना के 67 नए मरीज आए सामने, इन क्षेत्रों...

बीकानेर में आज कोरोना के 67 नए मरीज आए सामने, इन क्षेत्रों से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज सुबह आई पहली रिपोर्ट में 67 न कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 165 नए मरीज सामने आए थे।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार आज नए मरीज आचार्यों की घाटी, गोपेश्‍वर बस्‍ती, एमपी कॉलोनी, लालगढ रामपुरा, पुरानी गिन्‍नाणी, आईजी कोठी, आर्मी कैंट, जेएनवी कॉलोनी, पटेल नगर, चौपडा कटला, शास्‍त्रीनगर, पवनपुरी, चूनगरों का चौक, कसाईबारी, जोशीवाडा कोटगेट, बी सेठिया गली, चौधरी कॉलोनी, इंदिरा चौक, शिव वैली, छत्‍तरगढ, देशनोक, बिग्‍गा, आडसर, एसबीआई श्रीडूंगरगढ, नाइयों की बस्‍ती, एयरफोर्स स्‍टेशन, नोखा, नापासर से सामने आए हैं।

सीएम गहलोत ने चेताया– …नहीं तो लागू हो जाएगा, नो वैक्‍सीन, नो एंट्री, स्‍कूलकॉलेज को लेकर कही ये बात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर अफसरों और मेडिकल एक्सपर्ट के साथ ओपन वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसमें सीएम ने कहा कि कई राज्यों में हॉस्टल, काचिंग, स्कूलकॉलेज बंद हो गए हैं। अभी एक्सपर्ट ने कहा कि यह कोई तोड़ नहीं हैं। स्वाइन फ्लू के समय भी स्कूलों की छुट्टियों की बात चली थी। स्कूल बंद करते ही बच्चे घूमने लगे तो और ज्यादा मुसीबत हो जाएगी। हम स्कूलकॉलेज पर सोचसमझकर फैसले करेंगे।

सीएम गहलोत ने कहा कि भारत सरकार को सभी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए। इसमें केवल 15 से 18 साल के बच्चों से काम नहीं चलेगा। हमें सभी बच्चों को टीका लगाना चाहिए। 60 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज के लिए कोमॉर्बिट (पहले से ही गंभीर रोगों से घिरे हुए लोग) का राइडर हटाना चाहिए। सभी आयु के मॉर्बिट को बूस्टर डोज लगना चाहिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि घुमंतू जातियों, कच्ची बस्तियों पर फोकस करें। ऐसे लोगों को देखें, जो इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। वैक्सीनेशन से छूटे हुए वर्गों पर फोकस करें। हमें हर हाल में वैक्सीनेशन पूरा करना है, तभी राजस्थान सेफ होगा।

उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन खत्म होने के बाद कौन सी बीमारी आएगी, यह अभी किसी को नहीं पता। जिस तरह पोस्ट कोविड बीमारियों के नतीजे आ रहे हैं, वह सबके सामने है। ओमिक्रॉन में अभी मौतें नहीं हो रही हैं। इसलिए लोग परवाह नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही का नतीजा हमें बाद में भुगतना पड़ेगा। हम आम जनता को समझाएं कि वह लापरवाही नहीं करें। वैक्सीन लगाएं। प्रोटोकॉल का पालन करें। 31 जनवरी के बाद नो वैक्सीन, नो एंट्री लागू करेंगे। 31 जनवरी तक वैक्सीन की दोनों डोज लगा लो, वरना हम सख्ती करेंगे। तब जाकर हम लोगों को बचा पाएंगें।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular