








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गौवंश की समस्या को लेकर पिछले 35 दिनों तक कलक्ट्रेट के समक्ष कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में चला अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को जमीन आवंटन की घोषणा के साथ समाप्त हो गया। मांग पूरी होने की खुशी में कांग्रेसजनों ने धरनास्थल पर ढोल-ताशे बजाकर जमकर गुलाल उड़ाई तथा मिठाइयां बांटी। इस दौरान समर्थकों ने गोपाल गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए तथा उन्हें गुलाल से रंग दिया।
इस अवसर पर धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि गौवंश के लिए किए गए संघर्ष में समाज के हर वर्ग का साथ मिला है। हम पिछले दो वर्ष से गौवंश की समस्या की मांग उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए हमें मजबूरन अनिश्चिकालीन धरना देने का निर्णय किया। प्रशासन ने गौशाला के लिए 72.14 हैक्टेयर यानी लगभग 280 बीघा जमीन शरह नथानिया ग्राम सुजानदेसर में देने संबंधी आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा प्रशासन ने गौशालाओं को जल्द अनुदान देने का भी आश्वासन दिया है।
उधर, निगम के आयुक्त निकया गोहाएन ने जमीन हस्तांतरित संबंधी आदेश की कॉपी धरनास्थल पर धरनार्थियों को सौंपते हुए कहा कि अब गौशाला के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले कांग्रेस नेताओं का शिष्टमंडल कलक्टर अनिल गुप्ता से मिला। जहां कलक्टर गुप्ता ने गौशाला के लिए जमीन नगर निगम को हस्तांतरित करने की जानकारी दी।उन्होंने आश्वासन दिया कि पॉलीथिन थैलियों पर पूर्णतया प्रतिबंध के लिए जल्द प्रयास किए जाएंगे। साथ ही शहर में संचालित डेयरियों को बाहर स्थानांतरित करने के भी ठोस प्रयास किए जाएंगे।





