Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरनंदीश्वर महादेव मंदिर का मनाया 23वां स्थापना दिवस समारोह

नंदीश्वर महादेव मंदिर का मनाया 23वां स्थापना दिवस समारोह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुुरलीधर व्यास नगर के राजीव पार्क में स्थित नन्दीश्वर महादेव मंदिर का 23वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

नन्दीश्वर महादेव मंदिर व्यवस्था समिति के सचिव पवन राठी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के स्थापना दिवस पर भगवान महादेव का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर भगवान महादेव के अविरल केशर दूध की सहस्त्रधारा का शृृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पं. प्रदीप सेवग ने बताया कि विशेष शृंगार के दर्शन सायं 6:30 बजे से 11 बजे तक किये। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। स्थानीय भक्तों के अलावा शहर के भक्तों ने भी विशेष शृंगार के दर्शन का लाभ लिया। इस शृंगार में रजत सेवग, शुभम, मनोज बिश्नोई, दीपेन्द्र्र सेवग, हितेश, पवन राठी, रोहित, योगेश बिस्सा, महादेव व्यास आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि में पं. प्रदीप सेवग के सांनिध्य में उपस्थित भक्तों ने विशेष आरती की। आगन्तुक सभी भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के अलावा कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इनमें दिनेश बिस्सा, जयकिशन स्वामी, मोहरसिंह मीना, मनोज राठी, हनुमान बेनीवाल, चांदरतन राठी, शुभम स्वामी, अमरसिंह राजपूत के अलावा माहेश्वरी समाज की ओर से रेखा लोहिया, कंचन राठी, विभा बिहाणी, रश्मि राठी, शांता राठी, नारायण दास दम्माणी आदि भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular