Thursday, April 25, 2024
Hometrendingराजस्थान में 197 और पक्षियों की मौत, अब तक ...

राजस्थान में 197 और पक्षियों की मौत, अब तक …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर । राजस्थान में शुक्रवार को 197 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 6,290 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।

विभाग के रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 102 कौए, 62 कबूतर, 12 मोर एवं 21 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,290 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4408 कौए, 360 मोर, 539 कबूतर तथा 983 अन्य पक्षी शामिल है।

अधिकारियों के अनुसार भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान के निदेशक तथा संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया कि जिन भी जिलों के नमूने पूर्व में एवियन एन्फ्लूएन्जा के लिये जांच में संक्रमित पाये गये हैं उन जिलों से आगे और नमूने भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है। अन्य जिलों से आवश्यकता अनुसार जांच के लिये मृत पक्षियों के नमूने भोपाल भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पक्षियों के एवियन एन्फ्लूएन्जा निगरानी के लिये पूरे राज्य से कुल 1986 नमूने क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (उत्तर क्षेत्र) जालंधर को तथा प्रवासी व वन्य पक्षियों के 724 ड्रोपिंग नमूने एकत्रित कर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल को भेजे गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular