जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को अपने छह उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें भरतपुर, दौसा, टोंक, करौली और सवाईमाधोपुर सीट शामिल हैं। इससे पहले बसपा ने अपनी पहली सूची में 11 नाम घोषित किए थे।
इस तरह पार्टी अब तक 17 नामों का ऐलान कर चुकी है। बसपा ने राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला लिया। प्रदेश में 7 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
ये नाम तय किए
सीट उम्मीदवार
धौलपुर – किशन चंद शर्मा
बाड़ी – रामहेत कुशवाह
रामगढ़ – लक्ष्मण सिंह चौधरी
महुबा – विजय सिंह बोहर
बयाना – सुनील कुमार जाटव
झालरापाटन – गयास अहमद खां
भाजपा-कांग्रेस के वोटों में ‘आप’ लगाएगी सेंध, 20 प्रत्याशी और घोषित