Thursday, April 18, 2024
Homeराजस्थानभाजपा-कांग्रेस के वोटों में 'आप' लगाएगी सेंध, 20 प्रत्याशी और घोषित

भाजपा-कांग्रेस के वोटों में ‘आप’ लगाएगी सेंध, 20 प्रत्याशी और घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी पूरी तरह अपनी कमर कस ली है। आप ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 20 नामों का ऐलान किया है।

पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे जा रही है। अब तक कुल 82 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जा चुकी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अन्य प्रत्याशियों के नाम भाजपा-कांगे्रस की पहली सूची आने के बाद किया जाएगा।

आप के राज्य समन्वयक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि राज्य में अन्य प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।

आप के प्रत्याशियों की 8वीं सूची

अलवर : अजय पूनिया
सवाई माधोपुर : सतीश जैन
हनुमानगढ़ : सुरेंद्र पाल बेनीवाल
शाहपुरा : रामेश्वर प्रसाद सैनी
श्रीगंगानगर : अमित करगवाल
खींवसर : जैताराम डूडी
गंगापुर सिटी : मुकेश चंद
डीडवाना सीट : हाकिम खान
हिंडौन : रोशन लाल
रानीवाड़ा : अमृत राजपुरोहित
आहोर : दिनेश कुमार जैन
किशनगढ़ : उमराव चौधरी
लोहावट : नाथूराम चौधरी
मावली : पृथा डांगी
सांचौर : सवाई सिंह चौहान
फतेहपुर : तैयब अली खान
रायसिंहनगर : सुच्चासिंह
जैतारण : ओमप्रकाश बेनीवाल
मालपुरा : गिरिराज सिंह खंगारोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular