बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा जहां एक और इस बार 80 उम्र के पार विधायकों का टिकट काटने का मन बना रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे विधायक चुनाव लडऩे को लेकर पूरी तरह कमर कस कर बैठे है। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ सीट से तीन बार जीत चुके मौजूदा विधायक किसनाराम नाई ने इस बार भी चुनाव लडऩे का इरादा जताया है। मीडिया के सवाल पर नाई ने अपने पोते के चुनाव लडऩे के कयास को भी सिरे से खारिज कर दिया।
विधायक किसनाराम नाई ने कहा है कि मेरे क्षेत्र के लोग आज भी मुझसे आत्मीयता से जुड़े हैं तथा वे मुझे चुनाव लड़ाने के लिए तैयार भी है। बता दें कि सोमवार को ही बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने भी एक बार फिर चुनावी समर में उतरने का ऐलान कर दिया है।
विधायक गोपाल जोशी के फिर बदले सुर, कहा- मैडम ने कह दिया, इसलिए चुनाव तो लड़ूंगा…
हारी बाजी को जीतना जिसे आता है…ऐनवक्त पर इनके हाथ आती है टिकट…
राजस्थान का रण : भाजपा-कांग्रेस से पहले इस पार्टी ने उतारे 51 योद्धा, देखें सूची
…इसलिए इन 35 दावेदारों पर मेहरबान है कांग्रेस, टिकट मिलना तय!