Saturday, April 27, 2024
Hometrendingपैराटीचर्स के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

पैराटीचर्स के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रारम्भिक शिक्षा में संविदा आधार पर लगाए गए पैराटीचर्स के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। अब उन्हें १५ प्रतिशत ज्यादा मानदेय मिलेगा। ऐसे में हर माह उन्हें ९ हजार ४५ रुपए मिलेंगे। उनके मानदेय में सरकार ने ११८० रुपए की बढ़ोत्तरी की है। राज्य सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की शासन उप सचिव अनिता मीना ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसके अनुसार बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा की क्रियान्विति करते हुए पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स, उर्दू शिक्षाकर्मी के मानदेय में १ अप्रैल २०२० से १५ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

अब मिलेगा इतना मानदेय
पैरा टीचर्स को वर्तमान में वर्ष २०१८ से ७ हजार ८६५ रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा था, अब १५ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद ९ हजार ४५ रुपए प्रति माह मिलेंगे।इसी तरह उर्दू पैराटीचर्स, उर्दू शिक्षाकर्मी(कामां पहाड़ी ब्लॉक में कार्यरत) को भी बढ़ोत्तरी के बाद ९ हजार ४५ रुपए प्रति माह का मानदेय ही मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular