








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गजनेर रोड चुंगी चौकी स्थित श्रीभूतनाथ मंदिर में सावन के अंतिम दिन रविवार को भगवान शिव का विशेष पूजन एवं शृंगार किया गया। इस अवसर पर 11 किलो विजया का छिणाव किया।
आयोजन से जुड़े भरत व्यास (लालू) ने बताया कि मेरे पिताजी स्वर्गीय राधेश्याम व्यास (जय भूतनाथ) की ओर से कई साल पहले से ही दो अवसरों पर विजया छिणाव, विशेष पूजा-अर्चना एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाता रहा है। उन्हीं के आशीर्वाद इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। विजया के छिणाव अवसर पर मास्टर मदन जैरी, केदारनाथ पारीक सहित बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने शिव मंत्रों से समूचे मंदिर परिसर को गूंजा दिया।





