Friday, January 17, 2025
Hometrendingसिंथेसिस के 115 विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित

सिंथेसिस के 115 विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट यूजी काऊंसलिग के अंतिम राऊन्ड यानि स्ट्रे राऊण्ड के बाद सिंथेसिस से कुल 115 विधार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट्स के लिए हो गया है। पिछले साल का संस्थान के 103 विधार्थियों को सरकारी सीट्स एलोट हुई थी।

RISHITA LUNU
RISHITA LUNU

स्ट्रे राऊण्ड में नापासर की रिषिता लूणू को फकरूदीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज बारपेटा, आसाम एलोट हुआ है। संतोष बिश्नोई को नैग्रीहैम्स मेडिकल कॉलेज शिलांग तथा मो. अमन मौलानी को जेएनएमसी रायपुर का मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इस राऊण्ड के बाद में विभिन्न कैटेगरी के लिए अंतिम कट ऑफ आल इंडिया रैंक जनरल के लिए 19742, ओबीसी 19756, ईडब्ल्यूएस 19867, एससी 1,03,124 और एसटी के लिए 1,24,032 आल इंडिया रैंक रही है।

AMAN MOLANI
AMAN MOLANIAMAN MOLANI

इन तीन विद्यार्थियों के चयन में विद्यार्थिंयो का खुद का धैर्य और सिंथेसिस के काऊंसलिंग डिपार्टमेंट का अभिन्न योगदान है। इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए अभिभावकों ने सिंथेसिस का शुक्रिया किया और अभिभावकों का मानना है कि जो बेहतरीन काऊंसलिंग रिजल्ट आने के बाद सिंथेसिस ने डेवलप किया है वो पूरे भारत में यूनिक है। यहाँ विधार्थियों को रिजल्ट के बाद उनके हाल पर नहीं छोडा जाता है और जब तक बच्चे को सरकारी मेडिकल कॉलेज ज्वॉईन नहीं कर लेता है तब तक इंस्टीट्यूट प्रबंधन बच्चों का पूरा ख्याल रखते है और उनकी प्रत्येक तकनीकी समस्या का समाधान किया जाता है।

करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्‍थल पर जाकर…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular