Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेरविधायक जोशी के बयान पर कांग्रेस नेताओं की भौंहें तनी, तीखी प्रतिक्रियाएं...

विधायक जोशी के बयान पर कांग्रेस नेताओं की भौंहें तनी, तीखी प्रतिक्रियाएं दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के संबंध में बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस के नेताओं की भौंहें तन गई है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा है कि विधायक जोशी के बयान से यह लगता है कि प्रदेश की सरकार और वो खुद बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्या के समाधान के पक्ष में ही नहीं है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस हमेशा गंभीर रही। हमने बाइपास के लिए 61 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, लेकिन तब भाजपा सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। यह सरकार इस समस्या का समाधान करना ही नहीं चाहती। रेलवे खुद मानता है कि बाइपास बनना चाहिए, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही। विधायक जोशी का ताजा बयान अचरज भरा है। इनको जनता को बताना चाहिए कि इस समस्या का समाधान आखिर वो कैसे करेंगे?

कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत ने कहा है कि भाजपा की सरकार रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए कभी सकारात्मक नहीं रही है। कांग्रेस ने इस समस्या के समाधान के लिए बाइपास को उचित ठहराते हुए बाकायदा बजट का प्रावधान किया था, लेकिन भाजपा ने उस ड्रॉप कर दिया। इसके बाद एलिवेटेड रोड के नाम पर इन्होंने इतना वक्त खराब कर दिया और अब ये ही इसका विरोध कर रहे हैं। असल में, ये इनकी जुमलेबाजियां हैं, इनको समस्या का समाधान करना ही नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू ने कहा है कि विधायक जोशी पहले तो बाइपास के बजाय एलिवेटेड रोड के पक्ष में थे, अब रोड के बजाय उन्हें बाइपास अच्छा क्यों लगने लगा है? यह इनकी दोगली नीति है। न तो इन्हें बाइपास बनाना है और न ही एलिवेटेड रोड। चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए अब ये शहर के इस सबसे गंभीर मुद्दे को कंट्रोवर्सी में डालना चाह रहे हैं ताकि इन्हें काम करना ही नहीं पड़े। शहर की जनता अब समझ गई है कि भाजपा सरकार फाटकों की समस्या का समाधान करना ही नहीं चाहती।

नगर निगम के पूर्व मेयर एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा है कि शहर की आधी से ज्यादा आबादी प्रत्यक्ष रूप से प्रतिदिन रेल फाटकों की समस्या से जूझती है। इसके बावजूद प्रदेश की सरकार इतने गंभीर मुद्दे पर राजनीति कर रही है। भाजपा ने पूर्व में कांग्रेस के प्रस्तावित बाइपास को ड्रॉप कर दिया था, अब एलिवेटेड रोड प्रस्तावित करके खुद ही इसे ठंडे बस्ते में डालना चाह रही है। विधायक जोशी ने पूर्व में अंडरब्रिज और बाइपास का विरोध किया था, अब उन्हें बाइपास अच्छा लगने लगा है, यह क्या दर्शाता है? इससे साफ जाहिर होता है कि इस समस्या का हल निकालने की इनकी मंशा ही नहीं है।

शहर कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार और विधायक रेल फाटकों के मुद्दे पर बीकानेर की जनता को मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन जनता अब सब खेल समझ चुकी है। विधायक ने पहले बाइपास के बजाय एलिवेटेड रोड को सही बताया था, अब उससे पलट रहे हैं, इससे लगता है कि वे इस समस्या का समाधान चाहते ही नहीं है। बीकानेर शहर की जनता अब इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। आने वाले चुनाव में इनके दोगलेपन की सजा जरूर देगी। इस मामले में विधायकजी को यह स्पष्ट करना होगा कि आखिर माजरा क्या है? कहीं उनका भवन तो इसकी जद में नहीं आ रहा?

जिला देहात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने कहा है कि भाजपा की सरकार को बीकानेर से कोई सरोकार ही नहीं है। तभी तो साढ़े चार साल बीतने को है और अभी तक रेल फाटकों की समस्या के समाधान के मामले में वो साढ़े चार कदम ही नहीं चली है। एक तरफ सरकार एलिवेटेड रोड बनाना चाह रही है, दूसरी ओर विधायकजी को बाइपास अच्छा लगता है। इससे लगता है कि इस समस्या के प्रति सरकार और उनके विधायक दोनों ही गंभीर नहीं है।

नहीं चाहिए ऐसी एलिवेटेड, इससे तो बाइपास अच्छा है : विधायक जोशी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular