बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रामपुरा बस्ती के एक कॉलेज छात्र की लाश नीचे लावारिश हालात में पड़ी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने लाश का कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक रामपुरा बस्ती की गली नंबर पांच में रहने वाले किराना दुकानदार श्रवणराम का छोटा लड़का चंद्र शेखर मेघवाल है, जो रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसके घर खबर आई कि चंद्र शेखर की लाश घड़सीसर रेलवे पुल के नीचे बरामद हुई है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो चंद्र शेखर की लाश सीधे मुंह पटरिया के पास पड़ी थी। उसके पैर की एक हड्डी टूटी हुई थी और हाथ की बंद मुठ्ठी में कट्टरपत्ति थी।
मृतक के पिता को संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को पुल से नीचे फेंका गया है। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा लड़क चंद्र शेखर फस्र्ट इयर का छात्र था, उसे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं थी और उसका चाल-चलन भी अच्छा था। फिलहाल गंगाशहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की मृग रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे गंगाशहर थाने के एएसआई सुरेश देवड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है, फिर भी मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जायेगी।
पूनम कंवर की उम्मीदवारी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसे बोले भाटी…
प्रेस कांफ्रेंस : पूनम कंवर ने मंझी हुई नेता की तरह बेबाकी से दिए सवालों के जवाब, देखें वीडियो