Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरघर में घुसे चोरों से उलझा युवक जख्मी, चोर माल समेट कर...

घर में घुसे चोरों से उलझा युवक जख्मी, चोर माल समेट कर फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नयाशहर थानान्र्तगत रामपुरा बस्ती की गली नंबर-दो में स्थित एक घर में चोर घुस गए। वे माल समेट कर जब भागने लगे तभी घर में सो रहा एक युवक जाग गया। उसने एक चोर का दबोच भी लिया, लेकिन इसी दरम्यान दूसरे चोर ने धारदार हथियार से उस पर वार कर उसे जख्मी कर दिया और भाग गए। लाईट डेकारेशन कारोबारी अरविन्द प्रजापत के मकान में हुई इस वारदात से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई।

इसकी इत्तला मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंची नया शहर पुलिस ने मुआयना कर मौके से अपराधियों के साक्ष्य सुराग जुटाये और बदमाशों का हुलिया पता लगाने के लिये आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। वारदात में घायल हुए युवक को पीबीएम अस्पताल भिजवाया उसकी पीठ, छाती और कंधे पर धारदार हथियार की गंभीर चोटें आई है।

पुलिस के अनुसार रामपुरा गली नंबर दो में रहने वाले अरविन्द प्रजापत के मकान में देर रात छत्त से कूद कर घुसे दो चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और सत्तर हजार नगदी समेट कर भागने लगे तो मकान के नीचले कमरे में सो रहे ३० वर्षीय भुवनेश प्रजापत की आंख खुल गई। उसने एक चोर को देख लिया तो पीछे छूपे चोर ने उस पर धारदार हथियार से पीठ पर हमला कर दिया,अचानक हुए हमले में भुवनेश संभल ही नहीं पाया था कि चोर ने उसकी छाती और कंधे पर धारदार हथियार से हमला कर छत्त के रास्ते ही कूद कर भाग गए।

घर में थे चार सदस्य

लाईट डेकोरेशन कारोबारी अरविन्द प्रजापत के मकान में हुई चोरी की इस खूनी वारदात के वक्त घर परिवार के चार सदस्य मौजूद थे। इनमें अरविन्द प्रजापत और उसकी मां मकान की छत, दादी बाहर के कमरे और छोटा भाई भुवनेश आंगन के कमरे में सो रहा था। परिवार के लोग रात बारह बजे तक जाग रहे थे। इसके बाद सोने के लिए चले गए। इस दरम्यान अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

शर्मनाक कृत्य करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, महिला की तलाश

सीएम चेहरे को लेकर रार : गहलोत ने भाजपा और मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular