बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कम्प्यूटर ऑपरेटर संघर्ष समिति एस. पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर द्वारा ठेका प्रथा के विरोध में एक बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र हटीला के नेतृत्व में कार्डियोलॉजी चिकित्सालय में गुरूवार दोपहर सवा दो बजे आयोजित कि गई। बैठक के दौरान लम्बे समय से चली आ रही ठेका प्रथा का विरोध किया गया।
बैठक में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स तथा मशीन विद मैन ऑपरेटर्स की वेतन विसंगतियों एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी के मार्फत नियुक्ति प्राप्त करने के लिए चर्चा हुई। प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की सेवाएं यदि आरएमआरएस से ली जाती है तो न सिर्फ वेतन विसंगति दूर होगी, बल्कि कार्मिकों को जॉब सिक्योरिटी भी मिलेगी।
बैठक में स्वास्थ्य मार्गदर्शक दीपक गौड़, प्रेम कंवर, मूमल, महावीर सिंह, आरोग्यम योजना से पुखराज शर्मा, शिव उपाध्याय, एमएनडीवाई से हरेन्द्र जयपाल, सौरभ शर्मा, अजीज, वसीम तथा भावन कुमार आदि अनेक ऑपरेटर्स शामिल हुए।