Sunday, April 20, 2025
Hometrendingअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की युवा कार्यकारिणी गठित, महनोत ने कहा- सेवा...

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की युवा कार्यकारिणी गठित, महनोत ने कहा- सेवा व सहायता प्राथमिकता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान बीकानेर युवा जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल, संभाग प्रमुख अजय सर्राफ एवं बीकानेर जिलाध्यक्ष पवन महनोत की संस्तुति में यूथ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। यूथ जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि रविवार को जिलाध्यक्ष पवन महनोत के सान्निध्य में युवाओं को दायित्व सौंपे गए। जिलाध्यक्ष महनोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य एकजुटता के साथ सेवा व सहायता के कार्य कर संगठन को मजबूत बनाना है।

कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी अध्यक्षसीए जसवंत बैद, रोहित पचीसिया, महामंत्रीलावेश सेठिया, सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्षकमल राठी, उपाध्यक्षआकाश बैंगाणी, निखिल अग्रवाल, मंत्रीअश्लेष अग्रवाल, वैभव गोलछा, काव्य अग्रवाल, पवन राठी, कोषाध्यक्षसीए योगी बागड़ी, मीडिया प्रभारीमनीष डागा को मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य में अनिरुद्ध चांडक, गौरव मूंधड़ा, अंकित चांडक, भानू जिन्दल, प्रिंस करनाणी सहित अनेक सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular