बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिस पुलिस का काम यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना होता है यदि वो ही उसे अवरुद्ध करने पर अड़ जाए तो भला फिर राहगीर किस पर ऐतबार करेगा। हम वाकया बता रहे हैं शनिवार शाम को जूनागढ़ के पीछे हनुमानजी मंदिर के पास का। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसे देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस यातायात व्यवस्था बनाती है या फिर बिगाड़ती है?
घटनाक्रम के अनुसार जूनागढ़ के पीछे हनुमानजी मंदिर के पास पुलिस की गाड़ी मुख्य सड़क पर खड़ी थी। सामने एक युवक की कार भी आ गई। कार सवार युवक ने बीच में खड़ी पुलिस की गाड़ी में सिविल वर्दी में बैठे पुलिसकर्मी को खाड़ी थोड़ी आगे खिसकाने का कहा ताकि वहां जाम न लगे, लेकिन उसने युवक की बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया। यही नहीं, अपनी गाड़ी को टस से मस भी नहीं किया। इस दौरान दोनों तरफ यातायात जाम हो गया। कार में सवार युवक बार-बार पुलिसकर्मी से गाड़ी को आगे लेकर किनारे करने की विनती करता रहा, लेकिन उक्त पुलिसकर्मी पर खाकी की खुमारी साफ देखने को मिल रही थी। इस वाकये का एक युवक ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी में सिविल वर्दी में बैठा शख्स किस तरह बीच सड़क पर अपना रौब दिखा रहा है। वो वीडियो में यह बोलता हुआ भी नजर आ रहा है कि वो किसी मुल्जिम को पकडऩे आए है। सवाल यह है कि पुलिस खुद ही यदि यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय उसमें बाधक बन गई तो फिर राहगीर सुचारू व्यवस्था की उम्मीद किससे रखेंगे?