








सुरेश बोड़ा/बीकानेर Abhayindia.com सिने अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके असामयिक निधन पर समूचा देश शोकमग्न है। दुनियाभर में उनके अनगिनत दीवाने हैं। अपनों से उनका लगाव अनूठा था। इस बीच हम आपको बताना चाहेंगे कि बीकानेर के एक डॉक्टर से भी उनका गहरा नाता रहा है।
यह बात 45 साल पुरानी है। जब ऋषि कपूर फिल्म “लैला मजनूं” की शूटिंग के सिलसिले में बीकानेर आए थे। शूटिंग में ऋषि कपूर के साथ विलेन की भूमिका निभाने वाले डैनी, उस जमाने की अभिनेत्री रंजीता आदि भी बीकानेर आए हुए थे। ये सभी लोग लालगढ़ पैलेस में ठहरे थे। तब बीकानेर के डॉ. महेश शर्मा को उनसे मिलना हुआ था।
डॉ. महेश शर्मा ने अभय इंडिया को बताया कि उस समय मेरे परिवार के राज परिवार से पारिवारिक संबंध थे। मैंने अपने पिताश्री को कहकर शाम का समय ऋषि कपूर से मिलने के लिए ले लिया। जैसे ही मैं ऋषि कपूर के रूम में उनसे मिला तो मैंने सबसे पहले उन्हें अपना परिचय दिया। उस समय मैंने एमबीबीएस किया ही था। लिहाजा ऋषि कपूर ने मुझे देखते ही कहा कि बालू मिट्टी में शूटिंग करते-करते मेरे पैर में दर्द हो रहा हैं। इस पर मैंने होटल स्टाफ को फर्स्ट एड बॉक्स लेकर आने को कहा और मैंने उन्हें दवा दी।
इसके बाद उन्हें दर्द में काफी राहत मिल गई। और वे प्रसन्नचित्त हो गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि मैं इतना ही कह सकता हूं कि ऋषि कपूर एक जिंदादिल और डाउन टू अर्थ इंसान थे। वे इंसान की इज्जत करना जानते थे। आज उनके नहीं रहने से मुझे कितना दुख है यह मैं बयां नहीं कर सकता।





