बीकानेर Abhayindia.com आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय लाली माई पार्क में डॉक्टर पन्ना लाल पुरोहित स्मृति संस्थान अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के सानिध्य में सैकड़ों योग साधकों की मौजूदगी में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता विमर्श आनंद महाराज, विशिष्ट अतिथि राजेश चुरा एवं गोकुल जोशी थे। कार्यक्रम सुबह 5:45 से शुरू होकर 7:30 तक चला। मुख्य अतिथि विमर्श आनंद महाराज ने कहा योग का कभी समापन नहीं होता। योग आत्मा को परमात्मा से मिलाने का एक माध्यम है। योग के द्वारा अपने अंदर उत्पन्न होने वाले नकारात्मक विकारों को दूर किया जा सकता है। आज के आयोजन में वीणा भारती, बीकानेर एसजी हॉस्पिटल, मास्टर उदय क्लब फुटबॉल समिति, बीकानेरी फैशन कलाकार समिति ने लाली बाई पार्क में साथ योग किया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उदय व्यास, सुनीलम पुरोहित, यशोवर्धन, वेद प्रकाश, मोना सरदार डूडी सक्रिय रहे।