








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सर्दी ने अब जोर पकड़ लिया है। हर दिन पारे में गिरावट दर्ज हो रही है। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है। इन जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनू में बुधवार को कोल्ड से सीवियर कोल्ड-डे रह सकता है। आज की सुबह कोहरे में ही लिपट कर आई।
आपको बता दें कि मंगलवार रात को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे उतरा है। माउंट आबू मंगलवार को भी प्रदेशभर में माउंट आबू ही सबसे सर्द रहा। वहां बीती रात पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर में 6.1, श्रीगंगानगर में 2.5, चूरू में 5.1, फलौदी में 6.2, जैसलमेर में 5.2, बाड़मेर में 9.2, चित्तौड़गढ़ में 9.1, बूंदी में 9.5, सीकर में 7.5, पिलानी में 4.4, जयपुर में 9.0, अलवर में 7.6, वनस्थली में 9.5 और भीलवाड़ा में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने 1500 अतिरिक्त पदों को दी मंजूरी, सीएचओ के 7810 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती
बीकानेर का पवन दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर बनाएगा रिकाॅर्ड…
बीकानेर यूआईटी में रार : मंत्री के भतीजे की पार्षदों को नसीहत- तो सीएमओ पहुंच जाओ…





