जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पिछले तीन दिनों से नौतपा अपना असर दिखा रहा है। इसके चलते अधिकांश जिलों में गर्मी का भीषण दौर चल रहा है। इस बीच, कुछ जगहों पर मौसम ने पलटा भी खाया है।
भीलवाड़ा में जहाजपुर थाना क्षेत्र के पीपलूंद में अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, प्रतापगढ़, उदयपुर में भी तेज बारिश होने की खबर है। इधर, नागौर जिले में तेज अंधड़ व बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। बाड़मेर जिले में तूफान और बारिश से कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। चित्तौडगढ़ में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
इस बीच, मौसम विभाग ने 29 से 31 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में भी मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जताया है। इसके तहत बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, नागौर, चूरू और हनुमानगढ क़े कई क्षेत्रों में इन तीन दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, बीकानेर आदि जगहों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अब “मिनी अनलॉक” की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का दायरा, लेकिन…
बीकानेर में लॉकडाउन के बीच कोरोना का मीटर चौथे दिन भी डाउन, आज नए केस 75 से नीचे
कोविड-19 के खिलाफ समन्वित तैयारी के लिए बनाई कमेटियां, बीकानेर के डॉ. कोचर व डॉ. आचार्य सहित…
राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन
बीकानेर : ब्लैक फंगस को लेकर कैसी है तैयारी? बता रहे डॉ. मुकेश आर्य, देखें वीडियो…