Tuesday, April 16, 2024
HometrendingWTC 2021 Final IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस,...

WTC 2021 Final IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, रोहित और गिल की जोड़ी क्रीज पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। आज टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत की पहली पारी जारी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 

आपको बता दें मैच 18 जून से शुरू होना था, लेकिन पहले दिन हुई जबरदस्त बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया था। अब एक बार फिर भारत न्यूजीलैंड की टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने होने जा रही हैं। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, हालांकि अगर कप्तान चाहें तो उसमें बदलाव किए जा सकते हैं। जहां तक आज के मौसम की बात है तो आज मौसम ठीक रहने की संभावना है। यानी पहले दिन भले बारिश न हुई हो, लेकिन आज पूरा मैच होने की पूरी आशा की जा सकती है।

स्कोर : खबर लिखे जाते तक भारत ने बिना विकेट गवाएं 10 ओवर में 37 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 21 व शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

 

दुनिया को मिलेगा पहला टेस्ट चैंपियन

टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार इस फाइनल मैच जीतने वाली टीम को ना सिर्फ ट्रॉफी मिलेगी बल्कि ये टीम दुनिया का पहला टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी। जो टीम चैंपियन बनेगी उसे पुरस्कार स्वरूप 12 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी जबकि उप-विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा भी दी जाएगी और अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में विजेता व उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी और दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच एक अगस्त 2019 को खेला गया था और फाइनल इस चैंपियनशिप का 60वां मुकाबला होगा।

 

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

डेवोन कोनवे, टाम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular