





बीकानेरabhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना पॉजिटिव रोगियों को बेहत्तर उपचार और आवश्यक सुविधाएं मिले इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुस्तैदी व संवेदशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वायरस संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्टर ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीना से सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की समीखा की और निर्देश दिए कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर रोगियों को ही सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया जाए।
जनाना विंग में रखा जाए…
हल्के लक्षण वाले रोगियों को पीबीएम के नये जनाना विंग में रखा जाए। उन्होंने जनना विंग में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि वहां 100 बैड लग जाने चाहिए। उन्होंने इस अस्पताल में साफ-सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। भर्ती रोगियों को गुणवतापूर्ण भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड केयर सेन्टरों में उपलब्ध बैड और संसाधनों के बारे में जानकारी ली।
कमी हो तो सुधारा जाए…
कलक्टर ने कहा कि इन केयर सेन्टरों में कोई कमी हो तो उसे सुधारा जाए।
सख्ती से कराए पालना जिला कलक्टर ने शहर के तीन थानों क्षेत्रों में लगाए गए कफ्र्यू के बारे में फीड बैक लिया और निर्देश दिए कि कफ्र्यू की कड़ाई से पालना करवाई जाए।
इतनी हुई है जांचें
बैठक में अधीक्षक पीबीएम डॉ.सलीम ने बताया कि अब तक कुल 71 हजार 380 कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए गए है। इनमें से 69 हजार 847 नेगेटिव थे। उ्रन्होंने बताया कि कुल 1533 रोगी पॉजिटिव पाए गए। इनमें चूरू, नागौर, गंगानगर के रोगी शामिल है। बीकानेर में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 720 है तथा वर्तमान में इनमें से 128 रोगी भर्ती है, जिनमें 2 चूरू के रोगी शामिल है।
डॉ.सलीम ने बताया कि कुल 31 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है,जिसमें से 22 बीकानेर के, 5 नागौर के, 1-1 अजमेर और चूरू का रोगी शामिल है। उन्होंने बताया कि भर्ती रोगियों में से कुल 400 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है, जिनमें 20 चूरू, 224 बीकानेर, 2-2 हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के शामिल है। उन्होंने बताया कि 149 रोगियों को यहां से कोविड सेन्टर में शिफ्ट किए गए है।
यह रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चैधरी, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, अजीत सिंह राजावत, अर्चना व्यास, सीएमएचओ डॉ.बी.एल.मीना सहित विभिन्न विभगों के अधिकारी मौजूद रहे।





