Thursday, December 19, 2024
Hometrendingपंजाब से गैंग के साथ नशे का सामान लेकर आई महिलाएं, ऐसे...

पंजाब से गैंग के साथ नशे का सामान लेकर आई महिलाएं, ऐसे हुई गिरफ्तार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनावों में सतर्क हुई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत बुधवार की रात छत्तरगढ और महाजन थाना इलाकों में बड़ी मात्रा में तस्करी के डोडा-पोस्त की खेप बरामद की। कार्यवाही के तहत छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में 22 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पांचों गिरफ्तार शख्सों में दो महिलाएं भी शामिल है। सभी आरोपी पंजाब क्षेत्र के है।

पुलिस के अनुसार गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार को रूकने का इशारा किया मगर वाहन चालक ने कार को वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने प्राइवेट वाहन के जरिये अल्टो कार का पीछा कर धर-दबोच लिया। कार की तलाशी ली तो करीबन 22 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित पांच आरोपी पकड़े गए। इन आरोपियों में बिरजू सिंह पुत्र गुरदेव सिंह उम्र 43 वर्ष, जगतार सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह उम्र 47, गुरसेवक सिंह पुत्र राजपाल सिंह उम्र 18 वर्ष, नसीब कौर पत्नी हाकम सिंह निवासी पंजाब, निशा रानी पुत्री हाकम सिंह पत्नी तेजा सिंह जाति पंजाबी सिक्ख निवासी दुरवाने वाली रोड शेरे पंजाब नगर कोटकपूरा जिला फरीद कोट को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

वहीं महाजन थाना पुलिस की टीम ने गुरूवार सुबह लोक परिवहन निगम की बस में दबिश देकर पचास किलो से अधिक डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही लोक परिवहन निगम की बस में अवैध डोडा-पोस्त ले जाये जा रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस का हाइवे पर पीछा कर लूणकरणसर के नजदीक बस को रोक कर उसमें डोडा-पोस्त की खेप बरामद की। थैलों में भरा अवैध डोडा-पोस्त सीट के नीचे रखा हुआ था। पुलिस इस मामले में बस चालक और परिचालक से जानकारी जुटा रही है। महाजन थानाप्रभारी ईश्‍वर सिंह ने मय जाब्‍ते की इस कार्रवाई में छह जनों को दबोचा। इनमें हुकमचंद बाजीगर, गुरंजट सिंह, कुलविन्‍द्र कौर, बलजीत कौर, मालकौर, वीरपाल कौर शामिल है।

बीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सप्‍लायर से….

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : ज्वैलरी शॉप पर चोरों का धावा, कैमरे में ऐसे कैद हुई करतूत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular