







बीकानेर abhayindia.com महिलाओं को आज के दौर में आवश्यकता है ऐसी मुहिम चलाने की जिसमें उनका आत्मरक्षा में हथियार रखना सरकारों द्वारा वैध किया जाने की मांग रखी जाए। अब केवल कानून या समाज को अपना प्रहरी मानकर चलना भारी भूल होगी। यह कहना था एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा का।
वे शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला संबद्ध राजकीय महाविद्यालय 16 मील द्वारा वूमेन इन ट्वेंटी फर्स्ट सेंच्युरी : इश्यूज़ एंड चैलेंजेज़ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र को मुख्य अथिति के तौर पर संबोधित कर रही थीं। प्राचार्या ललिता चंदन के स्वागत भाषण के उपरांत वर्तमान युग की दिल दहलाने वाली घटनाओं के साथ साथ डॉ. शर्मा ने इतिहास, विभाजन काल व संबंधित साहित्य में महिलाओं के साथ घटित उन वीभत्स घटनाओं के हवाले से अपना उद्बोधन दिया जहां महिलाओं को बेचे जाने के अलावा दुराचार व अंग-भंग जैसी विद्रूपताओं का सामना करना पड़ा था।
अब देश के 5500 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई होगा उपलब्ध
Delhi Fire : मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 1 लाख, 43 मरे



