Sunday, April 20, 2025
Homeम्हारो बीकानेररक्तदान शिविर में युवतियां व महिलाएं भी आईं आगे

रक्तदान शिविर में युवतियां व महिलाएं भी आईं आगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रशांत पारीक (पिन्टू) की प्रथम पुण्यतिथि पर पारीक चौक स्थित ज्ञानोदय वाचनालय में गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पीबीएम अस्पताल बल्ड बैंक स्टॉफ ने रक्त संग्रहण किया। शिवरतन पारीक ने बताया कि शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में युवतियों और महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को ब्लड बैंक प्रशासन ने रक्तदाता प्रमाण पत्र दिए। इससे पहले आयोजित हुई श्रद्घांजलि सभा में पूर्व मंत्री बी. डी. कल्ला, जनार्दन कल्ला, जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), यशपाल गहलोत, मकसूद अहमद, जावेद खान, हुकमचंद पारीक, डी. पी. पचीसिया, देवकिशन पांडिया, ओमसिंह भैया समेत अनेक लोगों ने श्रद्घांजलि दी। शिविर में राजू क्रोन्ये, लखन, केशव ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular