बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना के चलते शिक्षक और कर्मचारियों ने विधायकों और मंत्रियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि तबादलों के लिए शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब चूंकि विधानसभा सत्र के बाद तबादलों का पिटारा खुलने वाला है, लिहाजा उन्होंने विधायकों और मंत्रियों से डिजायर बनवाने के लिए फील्डिंग तेज कर दी है। इस बीच कई शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने तो राजधानी जयपुर में डेरा डाल लिया है। इस बार तबादलों में पारदर्शिता के लिहाज से शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन आवेदन लेने की घोषणा की थी, हालांकि तबादलों के लिए फिलहाल ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए है।
इधर, शिक्षक संगठन पिछले कई वर्षों से स्थानांतरण नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्थानांतरण नीति से ही शिक्षकों के तबादले करने चाहिए ताकि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को अपने इच्छित स्थान पर आने का मौका मिल सके।
ऑनलाइन करने होंगे आवेदन
शिक्षा विभाग ने शाला दर्पण पोर्टल पर टीचर फाइल नाम का मॉड्यूल बनाया है। इसमें तबादला चाहने वाले खुद शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की गोपनीयता शिक्षक के पास ही रहेगी। आवेदन में नाम, नियुक्ति, एम्पलाई आईडी, सेवाकाल में रहे स्कूलों का विवरण भरना होगा। प्रोबेशन, ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम से समायोजित, पारस्परिक तबादला, तबादले के लिए अधिकतम पांच नाम फीड करने होंगे।
पुष्टिकर सेवा परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए कई अहम फैसले…