जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चार जून को मतगणना होगी। इसके बाद आचार संहिता भी हट जाएगी। ऐसे में तबादलों को लेकर कवायद अभी से तेज हो गई है। चर्चा है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी होगी, इसके लिए अंदरखाने तैयारियां तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में ऐसे कई सीनियर आईएएस अधिकारी हैं जिनके पास एक से ज्यादा विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। अधिकारी इसकी पीड़ा पहले भी कई बार जता चुके है। ऐसे अधिकारियों को चुनाव तक इंतजार करने को कहा गया था। प्रदेश में कई दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा है। ऐसे में तबादला सूची आने के बाद उन्हें भी राहत मिल सकेगी।