










बीकानेर/श्रीगंगानगर (अभय इंडिया न्यूज)। आबकारी नीति 2019-20 के लिए मांगे गए अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के आवेदनों के मामले चूरू अव्वल नंबर पर रहा है, जबकि बीकानेर दूसरे और श्रीगंगानगर संभाग में सबसे नीचे पायदान पर उतर गया है। इसके चलते यहां मिला राजस्व भी सबसे कम है, जबकि संभाग में हनुमानगढ़ जैसा छोटा जिला भी श्रीगंगानगर से अव्वल रहा है।
आपको बता दें कि चूरू में 15256 आवेदनों से 42 करोड़ 71 लाख 68 हजार रुपए, बीकानेर में 11697 आवेदनों से 32 करोड़, 75 लाख 16 हजार, हनुमानगढ़ में 4325 आवेदनों से 12 करोड़, 11 लाख तथा श्रीगंगानगर में 3847 आवेदनों से 10 करोड़, 77 लाख 16 हजार रुपए की आय हुई है। इस तरह संभाग में कुल 98 करोड़ 36 लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शुरू में नई शराब नीति के तहत दुकानों के आवेदन के साथ ली जाने वाली राशि बहुत ही कम थी और हजारों की संख्या में आवेदन मिलते थे, लेकिन जैसे–जैसे राशि बढ़ती गई तो आवेदनों की संख्या भी कम होती गई। पिछले समय में आवेदन के साथ ली जाने वाली राशि 21 हजार रुपए थी, जिसको बढ़ाकर अब 28 हजार रुपए कर दिया गया है। कम राशि होने पर जहां एक ही व्यक्ति दो या तीन आवेदन डालता था, लेकिन राशि बढऩे के कारण इस कारोबार से जुड़े लोग भी एक ही आवेदन कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव : इस पार्टी ने 11 मार्च तक मांगे टिकट के लिए आवेदन
एनटीआरओ का दावा : जहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक-2, वहां एक्टिव थे 300 मोबाइल…





