





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। निर्वाचन विभाग की स्पेशल टीम एसएसटी ने शनिवार सुबह भीनासर के पास कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी गाड़ी से करीब 5 लाख 41 हजार 946 रुपए बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार एसएसटी को मुखबिर के जरिये इत्तला मिली थी कि पंजाब नम्बर प्लेट लगी एक लग्जरी गाड़ी नेशनल हाइवे पर नोखा की तरफ जा रही है। इस गाड़ी में लाखों रुपए की नकदी का परिवहन किया जा रहा है। इस पर एसएसटी ने भीनासर क्षेत्र में चौकी के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद पंजाब नम्बर प्लेट लगी इनोवा गाड़ी आई तो एसएसटी टीम का नेतृत्व कर रहे रविन्द्र सिंह नेगी, एएसआई सरदार ङ्क्षसह ने गाड़ी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे 5 लाख 41 हजार 946 रुपए बरामद हुए। टीम ने गाड़ी में सवार स्वामी पुण्यानन्द महाराज से रुपए के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर एसएसटी ने ये रुपए अपने कब्जे में ले लिए। बताया जा रहा है कि कार में महाराज के साथ एक अन्य शख्स भी सवार था। उसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बेहद निराली है बीकानेर की चुनावी फिजां, इस बार भी नहीं टूटा यह अनूठा रिकॉर्ड
चुनावी समर में कूदेंगे यशपाल, कांग्रेस आज बनाएगी चुनावी रणनीति





