कोलकाता abhayindia.com जैसा की आप यह सुन कर हैरान हो गए होगें की 500 और 2000 के नोटों की बारिश कैसे हो सकती है। कोलकाता में बेंटिक स्ट्रीट में करीब दोपहर ढाई बजे सड़क पर 500 और 2000 के नोटों के साथ-साथ 100 व 200 के नोटों की बारिश होने लगी थी। धीरे-धीरे कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट की सड़क पर रुपयों की चादर सी बिछ गई। नोटों की बारिश होती देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाना शुरू कर दिया। जिसके हाथ जितने भी नोट लगे वह वहां से लेकर भाग निकला। हैरान करने वाली बात यह भी है कि नोटों की बारिश के साथ नोटों के बंडल भी गिरे थे।
अब आप को हम बताते है ऐसा क्यूं हुआ, कोलकता के 27 नंबर बेटिक स्ट्रीट की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग एम के पॉइंट की पांचवीं मंजिल पर एक कंपनी का ऑफिस स्थित है। सूचना के अनुसार इस कंपनी में रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी छोपेमारी करने पहुंचे थे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अवैध ढंग से पैसे का लेने-देन हो रहा था। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम जैसे ही इस कंपनी में दाखिल हुई। कंपनी के कर्मचारी डर गए।
#VIDEO 20.11.2019 की दोपहर करंसी नोटों के बंडल DRI अधिकारियों द्वारा Hoque Merchantile Pvt Ltd के कार्यालय में तलाश के दौरान कोलकाता की बेंटिंक स्ट्रीट की एक इमारत से फेंके गए थे। 2,000 रुपये, 500 रुपये और 100 रुपये के नोटों के बंडल को छठी मंजिल की खिड़की से बाहर फेंके गए थे।
Posted by Jharkhand Mirror on Wednesday, November 20, 2019
कपंनी के कर्मचारी वॉशरूम की खिड़की से नोट और नोटों के बंडल नीचे फेंकने शुरू कर दिए। कोलकाता पुलिस ने सड़क से लगभग 3 लाख 74 रुपये बरामद किए। कुछ नोट व नोट के बंडल इमारत के कार्निस पर पड़े हुए थे। डीआरआई के अधिकारी कंपनी के मालिक की तलाश कर रहे है। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि खिड़की से बाहर फेंके गए नोट असली थे या नकली।