Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : भाजपा को महापौर चुनाव से पहले मिला पांच निर्दलीयों का...

बीकानेर : भाजपा को महापौर चुनाव से पहले मिला पांच निर्दलीयों का समर्थन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव में बहुमत के करीब पहुंचने के बाद भाजपा ने स्‍पष्‍ट बहुमत के‍ लिए जरूरत से ज्‍यादा समर्थन हासिल कर लिया है। अब भाजपा को 26 नवम्‍बर को सदन में इस समर्थन को विश्‍वास में बदलना होगा। निगम के 80 वार्डों में से 38 में जीत दर्ज करने के बाद बहुमत साबित करने के लिए 41 पार्षदों की जरूरत है, यानी तीन पार्षद उसे और चाहिए। ऐसे में भाजपा ने अब तक 5 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन जुटा लिया है। एक-दो और पार्षदों की ओर से भी समर्थन मिलने की अटकलें चल रही है। बहरहाल, भाजपा जादुई आंकडे 41 से बढकर 43 तक पहुंच गई है।

mujahiden parshad
mujahiden parshad

पार्टी के प्रवक्‍ता अशोक भाटी ने बताया कि महापौर का चुनाव जीतने के लिए पार्टी जादुई आंकड़े के पार पहुंच गई है। भाजपा को वार्ड नंबर 3 से राजेश कच्छावा, वार्ड 8 से जमनलाल, वार्ड नंबर 21 से कविता धनराज सोलंकी, वार्ड नंबर 18 से मुजाहिदीन हुसैन तथा वार्ड 76 से गोपीकिशन सोनी ने समर्थन दे दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र सिंह टीटी, जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चौपड़ा, महामंत्री मोहन सुराणा, एडवोकेट अशोक भाटी, अशोक बोबरवाल, भूपेन्‍द्र शर्मा साथ खड़े नजर आए।

इधर, महापौर चुनाव के लिए आज एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। कल नामांकन का आखिरी दिन है। बताया जा रहा है भाजपा की तरफ से तीन तथा कांग्रेस की ओर से एक प्रत्‍याशी ने नामांकन पत्र प्राप्‍त किया है।

By-Suresh Bora

RJS भर्ती परीक्षा में चयनित सोनल व्यास के परिवार की दिलचस्‍प हैं ये कहानी…

RJS भर्ती परीक्षा में ज्ञान विधि के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular