Thursday, November 14, 2024
Hometrendingखग्रास चंद्रग्रहण का कैसा रहेगा असर, पढें पूरी रिपोर्ट...

खग्रास चंद्रग्रहण का कैसा रहेगा असर, पढें पूरी रिपोर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

8 नवम्बर 2022 कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा मंगलवार को भरणी नक्षत्र ओर मेष राशि पर चंद्रोदय के साथ 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक खग्रास चंद्रग्रहण घटित होगा। इस ग्रहण का सूतक 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 5 बजकर 55 मिनट से मान्य होगा। चूंकि भारत मे इस समय दिन होगा इसलिए भारत में मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रूप में दिखाई देगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मूलतः एक माह में दो ग्रहण का घटित होना अमंगलकारी माना जाता हैं।

मेष राशि और भरनी नक्षत्र वाले जातकों के अरिष्टदायी है। बाकी राशिवालों के लिए इस प्रकार रहेगा। मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए अशुभ। मिथुन, कर्क, वृच्छिक और कुम्भ के लिए शुभदायी है। सिंह, तुला, धनु और मीन के लिए सामान्य फलदायी है।

मेष राशि तथा भरणी नक्षत्र में जन्म लिए जातकों के लिए उपाय– 1. पक्के हुए चावल में चीनी और घी मिलाकर कौओं को डालें। 2. कुतों को दही डालें। शेष राशि वाले जातक ग्रहण के पूर्ण होने के पश्चात गाय को गुड़ डालें। गिरवर प्रसाद बिस्सा, ज्‍योतिषाचार्य, बीकानेर, 9413481194

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular