Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingमहाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय में दो दिवसीय योग व्‍याख्‍यान, डॉ. रजनीश ने...

महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय में दो दिवसीय योग व्‍याख्‍यान, डॉ. रजनीश ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय में आयुष मंत्रालय कार्यरत योग विशेषज्ञ का दो दिवसीय व्याख्यान प्रारंभ हुआ। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का योग विभाग योग के क्षेत्र में नएनए आयामों के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज आयुष मंत्रालय में भारत सरकार द्वारा मनोनीत योग विशेषज्ञ डॉ रजनीश शर्मा ने विश्वविद्यालय के छात्रछात्राओं को तथा बीकानेर के योग प्रेमी बंधुजनों को योग की बारीकियों से अवगत कराया। योग की सार्थकता, इसके जीवन पर्यंत मिलने वाले लाभ एवं साधक की जीवन शैली जैसे गहन विषय को बहुत ही रोचक, सुगम और ज्ञानवर्द्धक तरीके से व्याख्यान में पिरोते हुए सभी को अभिभूत कर दिया।

योग विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ धर्मेश हरवानी ने योग की अलख जागृत करने में प्रत्येक योग विद्यार्थी एवं को डॉ रजनीश की जीवनशैली, व्यक्तित्व को अपने में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। योग विभाग के अतिथि योगाचार्य मेघनाथ, कोमल, हितेंद्र मारू भी उपस्थित रहे। योग विभाग के छात्रों ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्शायी। कल के व्याख्यान में डॉ रजनीश शर्मा योग में कैरियर ओरिएंटेड कोर्सेज एवं योग कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित सर्टिफिकेशन एग्जाम, उसकी तैयारी के विषय मे विस्तृत जानकारी देंगे। Yoga Control Board (YCB) YCB Level-I, 2, 3 YCB से जुड़े अन्य प्रश्नों के समाधान होंगे। योग क्षेत्र में कई संस्थाएं अपने यहां टीचर अप्वॉइंट करने के लिए YCB का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से मांगती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular