Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, आज भी आंधी-बारिश का येलो...

राजस्‍थान में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, आज भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, नए विक्षोभ का असर अगले तीन दिन रहेगा। इसे देखते हुए बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इधर, आईएमडी के अनुसार, आज राजस्‍थान सहित जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले तीन से चार घंटों में आंधी और बारिश की संभावना है। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। साथ ही कई इलाकों में ओले गिरने की भी आशंका है। आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन विक्षोभ कमजोर पडने से मौसम आमतौर पर साफ ही रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular