Tuesday, January 14, 2025
Hometrendingखाओसा की मिठाइयों के साथ नए साल का स्‍वागत, हलवे की महक...

खाओसा की मिठाइयों के साथ नए साल का स्‍वागत, हलवे की महक के साथ केक की दीवानगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध मिठाई और नमकीन निर्माता खाओसा की ओर से इस बार भी नए साल पर बीकानेरवासियों के लिए शुद्ध देशी घी से निर्मित गाजर का हलवा, दाल का हलवा, गोंद पाक, पाइनएप्पल हलवा, स्पेशल न्यू ईयर केक व पेस्ट्री की व्यवस्था की गई है। संचालक योगेश रावत ने बताया की खाओसा की शुद्ध मिठाइयां व नमकीन हमारे गजनेर रोड व जयपुर रोड स्थित शोरूम पर उपलब्ध रहेंगी। इनके अलावा स्पेशल कुकीज, शुद्ध देशी घी से निर्मित मलाई घेवर, पनीर घेवर, केसर फिनी व अनेकानेक प्रकार की शुद्ध देशी घी से निर्मित गजक भी बीकानेर वासियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैंं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular