जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक बार फिर आंधी, बारिश और ओलों का दौर शुरू हो गया है। आज जयपुर, बीकानेर सहित कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली हे। बीकानेर में दोपहर बाद आंधी से एकबारगी जनजीवन अस्त–व्यस्त हो गया। बाद में शुरू हुआ बारिश का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी है। इस दौरान लगातार बिजली भी चमकती रही। वहीं, जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी में तेज अंधड के साथ बारिश आई। यहां करीब 10 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। विभाग के अनुसार, इस महीने प्रदेश में कोई हीट वेव चलने की संभावना नहीं है। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा के 27 जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कुछ जगह ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।