Friday, April 19, 2024
Hometrendingहाइवे पर हादसों की आशंका, सर्किल की गोलाई कम करने की मांग,...

हाइवे पर हादसों की आशंका, सर्किल की गोलाई कम करने की मांग, अधिकारियों को दिए ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से जयपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एन. एच.11) पर 8.00 किलोमीटर स्टोन के आगे जोधपुर श्रीगंगानगर बायपास पर बने सर्किल की लंबाई जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक करीब 126 फ़ीट है, गोलाई इतनी अधिक है कि यहां चारों तरफ से गुजरने वाले बड़े वाहन टर्न करते वक़्त हर समय उनके पलटने व दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना रहती है। नेशनल हाईवे होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी तेज ही रखते है, बस यही एकमात्र दुर्घटना का कारण बनती है। इस संबंध में

सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने एक प्रतिवेदन नीरज के पवन, संभागीय आयुक्त, ओम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक व भगवती प्रसाद कलाल, जिला कलेक्टर एवं तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत कर अवगत कराया कि इस समस्या के निस्तारण बाबत 8 नवंबर 2017 को एक प्रतिवेदन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रस्तुत कर आग्रह भी किया था कि इस सर्किल की गोलाई वर्तमान गोलाई से आधी की जाए ताकि माल से लदे ट्रक व बड़ी सवारी बसें यहां गोलाई में टर्न लेते समय पलटे नहीं।

सुथार ने यह भी अवगत कराया कि कई बार बड़े वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त भी हुए है व कई बार छोटे वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुए है व लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है लेकिन आज तक इस समस्या के निस्तारण की कोई कार्यवाही अमल में नहीं आ सकी है तथा उक्त समस्या जस की तस विद्यमान है।

सुथार ने पुनः जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ साथ सार्वजनिक निर्माण के उच्च अधिकारियों से इस सर्किल का मैप बनाकर आग्रह किया है कि उक्त सर्किल की गोलाई वर्तमान में विद्यमान गोलाई से आधी से कम या जो भी नियमानुसार हो संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत तकनीकी स्तर पर निरीक्षण कर सर्किल की गोलाई का आकार आधा या जितना संभव हो सके छोटा करने के आदेश कराए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular