





जयपुर abhayindia.com देश के उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर के चलते राजस्थान में आगामी दो दिन मौसम का मिजाज खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में कहीं अंधड़ और बारिश, तो कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर में बादल छाए रहने, तेज रफ्तार से सतही हवा चलने के बीच बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।
प्रदेश में हालांकि बीते 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में तापमान में हुई बढ़ोतरी ने मौसम में गर्माहट बढ़ा दी है, लेकिन शुक्रवार तड़के से बादलों की आवाजाही के साथ कई जिलों में तेज रफ्तार से बह रही हवा से कुछ राहत महसूस हुई है।
बीती रात इन शहरों में उछला पारा
माउंट आबू – 10 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर – 19.1
अजमेर – 19.5
बीकानेर – 19.7
चूरू – 18
बाड़मेर – 20.5
श्रीगंगानगर – 15.8
पिलानी – 17.1
जोधपुर – 17.3
कोटा – 17.4
जयपुर – 18.7
सीकर – 19
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज : विराट को रोकने के लिए कीवियों ने बनाया खास प्लान…
बीकानेरी होली : खेलनी सप्तमी से होगा होली का आगाज, मां नागणेचीजी को गुलाल अर्पण कर…
बीकानेर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मिलेगा ये अवार्ड, प्रविष्टियां…
बीकानेरी होली : खेलनी सप्तमी से होगा होली का आगाज, मां नागणेचीजी को गुलाल अर्पण कर…





