Monday, April 28, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में दिवाली के साथ ही मौसम का मिजाज बदला, करीब एक...

राजस्‍थान में दिवाली के साथ ही मौसम का मिजाज बदला, करीब एक दर्जन जिलों में पारा 15 से नीचे, अब आगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में दिवाली के साथ ही अब मौसम के मिजाज में भी बदलाव आने लगा है। इसी बीच, मंगलवार को प्रदेश के 11 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इनमें सीकर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, करौली, अलवर, चूरू, उदयपुर, बारां, नागौर, भीलवाड़ा और पिलानी शामिल रहे। वहीं, बाड़मेर के अलावा अन्य शहरों का पारा 15 से 20 डिग्री के बीच रहा था।

मौसम विभाग ने बीते सालों की तुलना में इस बार अधिक सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, उत्तरपश्चिमी हवा आ रही है जो लोगों को सर्दी का अहसास करा रही है। नवंबर के शुरूआती सप्ताह में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे प्रदेश के मौसम में और अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार, आने वाले दोचार दिन में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular