








नई दिल्ली Abhayindia.com देशभर में मौसम करवट बदल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन बारिश के साथ ही आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, बर्फबारी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
विभाग के अनुसार, मध्य भारत में 26 और 27 फरवरी को बारिश के साथ ही आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिर सकती है। इसके अलावा पर्वतीय प्रदेशों में 26 और 27 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हालात बिगड़ने की आंशका जताई गई है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
विभाग के अनुसार, एक-तीन मार्च तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात का अनुमान है। इन तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इसी तरह 26 फरवरी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कई इलाकों में बिजली, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है। इसी दिन जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में बारिश की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
इधर, राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 और 27 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।





