








बीकानेर Abhayindia.com अंकुर विद्या आश्रम सैकेंडरी स्कूल डागा चौक में छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में पोस्टर बनाकर राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शाला प्रधानाध्यापिका माया पुरोहित ने बताया कि मेरे पिताजी स्व. डॉ. भगवान दास किराडू हमेशा कहा करते थे कि हेलमेट से आपकी और आपके परिवार की भी सुरक्षा होती हैं।
शाला सचिव सोमनाथ पुरोहित, ज्योति मैडम, रेखा मैडम, रजनी मैडम, पूजा बिस्सा, मोनिका मैडम, माधुरी और शोभा मैडम आदि ने सहयोग किया। साथ ही बड़े होकर सभी विद्यार्थी हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएंगे इसकी शपथ भी दिलाई।





