Thursday, January 16, 2025
Hometrendingतनाव से चाहिए मुक्ति तो जाइये “ध्‍यानोत्‍सव” में, 10 से 12 जनवरी...

तनाव से चाहिए मुक्ति तो जाइये “ध्‍यानोत्‍सव” में, 10 से 12 जनवरी तक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com क्‍या आप तनावमुक्‍त होना चाहते हैं? क्‍या आप मन को तरोताजा करना चाहते हैं? क्‍या आप अपने जीवन में शांति और आनंद प्राप्‍त करना चाहते हैं? तो देर किस बात की।

हार्टफुलनेस संस्‍थान एवं श्रीरामचंद्र मिशन की ओर से निशुल्‍क ध्‍यानोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 से 12 जनवरी तक रेलवे ऑडिटोरियम में शाम पांच से साढे छह बजे तक होगा। इस तीन दिवसीय ध्‍यानोत्‍सव में हार्ट पर आधारित यौगिक प्राणाहुति द्वारा ध्‍यान का सरल एवं व्‍यावहारिक अनुभव प्राप्‍त किया जा सकता है।

संविदाकर्मियों की समस्याओं के मामले में डॉ. कल्ला ने बताई ये प्रगति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular