





जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश के 4 करोड़ 76 लाख से ज्यादा मतदाताओं तक आगामी दो दिसंबर तक मतदाता पर्ची पहुंचा दी जाएगी। इसी तरह 72 हजार से ज्यादा दृष्टिबाधित मतदाताओं को भी ब्रेल युक्त वोटर स्लिप का वितरण किया जाएगा। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने बताया कि प्रत्येक घर में मतदाता सहायता पुस्तिका भी बांटी जाएगी।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर कैडेट्स
प्रदेश में इस बार 51 हजार 965 मतदान केंद्रों पर दो-दो स्काउट गाइड कैडेट्स भी नियोजित करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर चार पोस्टर चिपकाकर मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया और मतदान से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा।
गहलोत के प्रचार का महिलाओं ने संभाला मोर्चा, गली-गली घूमा रहे ‘कैंची’
ऐसी फील्डिंग पहली बार, विरोधी भी दंग, हैट्रिक होगी या हिट विकेट?
भाजपा को तगड़ा झटका, 9 बार जीती ये विधायक कांग्रेस में हुई शामिल





