Monday, May 12, 2025
Hometrendingनोर्वे से लौटा बीकानेर का विशाल पुरोहित

नोर्वे से लौटा बीकानेर का विशाल पुरोहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर का विशाल नोर्वे की आर्कटिक यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप पूरी कर शुक्रवार को बीकानेर लौट आया।आइआइटी रुड़की के छात्र विशाल पुरोहित को नोर्वे की यूनिवर्सिटी ने इंटर्नशिप के लिए ऑफ़र किया था।

विशाल ने वहाँ ढाई माह तक एनालिसिस ऑफ सीस्मोलॉजीकल डेटा फ़्राम ओसिएन बॉटम सीस्मिक एक्सपेरिमेंट ऑन   वेस्टर्न स्वेलवार्ड मार्जेन प्रोजेक्ट पर काम किया। साथ ही पुरोहित ने यूनिवर्सिटी के रिसर्च वैसल आर/वी हेल्मर हेन्सेन में भी हिस्सा लिया। विशाल ने ब्यूज़ और रिसर्चर एंड्रिया प्लाज़ा फेवेरोला की देखरेख में पूरा किया।

एसकेआरएयूः बरसात के बाद बढ़ी पौधों की बिक्री, अब तक बिके ढाई लाख के पौधे

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular