बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के शहरी परकोटा क्षेत्र में सफाई और आम रास्तों पर बैठे और घूम रहे पशुओं की पोल खोलने वाला एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो बनाने वाले ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि जस्सोलाई क्षेत्र में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पालतू पशु आम रास्ते पर विचर रहे हैं। इससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्र के लोगों की मानें तो सफाई और पशुओं की समस्या की ये तस्वीरें केवल जस्सोलाई क्षेत्र की ही नहीं है, बल्कि ऐसे नजारे परकोटे में हर दूसरे चौक और तिराहों व चौराहों पर नजर आ जाएंगे।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर : दिन में राहत, रात में ठंड, यहां बूंदाबांदी…
राजस्थान : पाकिस्तान मूल की नीता कंवर बनी सरपंच, पांच माह पहले ही…