Saturday, December 21, 2024
Hometrendingविप्र फाउंडेशन महिला कार्यकारिणी ने ऐसी ली शपथ, और बोलीं....

विप्र फाउंडेशन महिला कार्यकारिणी ने ऐसी ली शपथ, और बोलीं….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक आज शान्ति टावर स्थित विप्र कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने की।  जिला अध्यक्ष आशा पारीक ने नवगठित कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र एवं उनको दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने विप्र फाउंडेशन की कार्यप्रणाली एवं उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष जाजड़ा ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके पद के अनुरूप उनके कर्तव्य एवं पद की शक्तियों के बारे में अवगत करवाया। जिलाध्यक्ष आशा पारीक ने शत-प्रतिशत मतदान किए जाने की शपथ दिलाई एवं अन्य लोगों से अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की ।

आशा पारीक ने नवगठित कार्यकारणी को अवगत करवाया की जल्द ही उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहितप्रदेश उपाध्यक्ष मनीष जाजडा़जिलाध्यक्ष आशा पारीकमहामंत्री अर्चना थानवीउपाध्यक्ष अनुराधा आचार्यसोनल पारीकसचिव सरिता किरोड़ीवन्दना भारद्वाजकोषाध्यक्ष पूर्णिमा थानवीमीडिया प्रभारी ईला पारीकसंगठन मंत्री अनामिका शर्मासंगठन सदस्य सारिका पारीकमंजू शर्मा उपस्थित थे।  अन्त में आशा पारीक एवं अर्चना थानवी ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया ।

ढाई किलो का हाथ हिलाते हुए तारा सिंह बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा…

डॉ. निष्‍ठा ने बच्‍चों को समझाया, अच्‍छी नहीं है सुपारी, फास्टफूड व टॉफी की ये जिद….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular