बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में इस बार बारिश के बाद सड़कों के हाल बेहाल बने हुए है। कुछ जगहों पर हालांकि गडढे भरे गए हैं और मरम्मत का काम भी हुआ है लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में अब भी राहगीर गडढों में हिचकोले खा रहे है। केवल आमजन ही नहीं, बल्कि वीआईपी इससे अछूते नहीं है।
आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीकानेर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की। पटेल नगर में एक स्कूल के कार्यक्रम में भी इन्होंने भागीदारी निभाई। स्कूल के आगे की रोड में अनगिनत गडढों के चलते वीआईपी के कापिफले की गाडियां हिचकोले खाते हुए निकली। गनीमत रही कि कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले क्षेत्र में सफाई कर्मियों की फौज लगा कर सूरत में कुछ सुधार जरूर कर दिया गया। केवल सडक ही नहीं, बल्कि मुख्य मार्गों पर सर्किल के भी हाल बुरे बने हुए हैं। पूर्ण सिंह सर्किल सहित अनेक जगहों पर फव्वारे व लाइटें खराब हालत में पडी है।